
मैंने पिछले पोस्ट मे आपको एक युवा कवि की भावनाओं से परिचित कराया था,अब आप आगे देखिये की वह अपने को तसल्ली कैसे दे रहा है.
मकबूल फ़िदा हुसैन आज-कल फ़िर चर्चा मे आ गए हैं
और लोगों के दिमाग पर कुछ समय के लिए छा गए है।
इस बार भी कारनामा कोई नया नही पुराना है
फर्क सिर्फ़ इतना की नई हिरोइन पर दिल का आना है।
मकबूल फ़िदा हुसैन आज-कल फ़िर चर्चा मे आ गए हैं
और लोगों के दिमाग पर कुछ समय के लिए छा गए है।
इस बार भी कारनामा कोई नया नही पुराना है
फर्क सिर्फ़ इतना की नई हिरोइन पर दिल का आना है।
पहले भी 'माधुरी दीक्षित' ने इनके दिल का चैन लूटा था
और 'माधुरी नेने' बनने से इनका दिल टूटा था।
अब ये टूटे दिल पर 'अमृता राव' नामक मरहम लगा रहे हैं
और पोती समान तारिका को इश्क के लिए पटा रहे हैं।
इतना ही काफी नही है इनके लिए
मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया को दिखा रहे हैं
और प्रचार भी खूब पा रहे हैं।
इन्होने 'हम आपके हैं कौन' देखने का रिकार्ड बनाया था
और 'माधुरी दीक्षित' से दिल लगाया था।
वादा कर रहे हैं 'विवाह' देखने का भी रिकार्ड बनायेंगे
और पूर्व की भांति 'अमृता राव' से दिल लगायेंगे।
और 'माधुरी नेने' बनने से इनका दिल टूटा था।
अब ये टूटे दिल पर 'अमृता राव' नामक मरहम लगा रहे हैं
और पोती समान तारिका को इश्क के लिए पटा रहे हैं।
इतना ही काफी नही है इनके लिए
मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया को दिखा रहे हैं
और प्रचार भी खूब पा रहे हैं।
इन्होने 'हम आपके हैं कौन' देखने का रिकार्ड बनाया था
और 'माधुरी दीक्षित' से दिल लगाया था।
वादा कर रहे हैं 'विवाह' देखने का भी रिकार्ड बनायेंगे
और पूर्व की भांति 'अमृता राव' से दिल लगायेंगे।
सबसे बुजुर्ग प्रेमी का नाम गिनीज मे दर्ज कराएँगे
इस प्रकार देशी बुड्ढों के आदर्श बन जाएंगे।
पिछली बार की तरह 'अमृता राव' 'अमृता शुक्ला' बन गई
तो कौन से मरहम की खोज मे मुम्बई जाएंगे।
'इश्क की उम्र नही होती ग़ालिब' को सत्य ठहरा रहे हैं
९० की उम्र मे १८ से इश्क फरमा रहे हैं।
ऐसे बुड्ढे को सरेआम दे देनी चाहिए फांसी
ऐसे बुड्ढे को सरेआम दे देनी चाहिए फांसी
कार्टूनिस्ट का सर कलम वाले कहाँ मर गए पाजी।
ये 'सूरज बडजात्या' को खुदा मानते हैं, जिन्होंने
'माधुरी' और 'अमृता' को इनके दिल में उतार दिया।
मगर 'डॉ श्रीराम नेने ' और 'शिवम् शुक्ला' तो खुदा के बाप निकले
जिन्होंने 'मकबूल' के दिल को फाड़ दिया।
3 टिप्पणियां:
amrita ke aalava duniya main bahut kuch hai
un par bhi likha ja sakta hai
your friends
"hum yuva kahan jayenge" ka part-2 hai kya shivam bhai?
bahut achchhe..........
kya bat hai yar lage raho me tumhara
blog padna chahata hoo lagatar.
एक टिप्पणी भेजें