शुक्रवार, 22 अगस्त 2008

एक और प्रहार......

भोपाल में मीडिया युद्ध अभी ख़त्म नही हुआ है। वह अभी भी चल रहा है। अभी २-३ दिन पहले दैनिक भास्कर ने ख़बर छापी थी कि- आतंकी संगठन सिमी के मुखिया सफ़दर नागौरी को गुजरात पुलिस ने गुजरात सीरियल बम विस्फोटों के सिलसिले में पूंछ-तांछ के लिए रात में गुपचुप ढंग से मध्य प्रदेश के जेल से निकाल कर किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है।
इसी के ऊपर पत्रिका ने लिखा कि- भास्कर ने दी फ़िर झूंठी ख़बर। अभी भी नागौरी जेल में है। जेल प्रशासन ने नागौरी के जेल में ही होने की पुष्टि की।
यह ख़बर पत्रिका ने प्रथम पृष्ट पर छपी थी। इसके पहले भी भास्कर के रिनी बाघिन के मरने की ख़बर पर पत्रिका ने तीखा प्रहार किया था। २७,२८ और २९ मई २००८ के अंकों में आप देख सकते हैं। इससे जुड़ी ख़बर आप इसी ब्लॉग पर मई वाले खंड में देख सकते हैं। यह इनकी प्रतिद्वंदिता का ही परिणाम है जो कि राजस्थान से शुरू हुआ था और अब मध्य प्रदेश में पहुँच चुका है। देखिये अभी आगे-आगे होता है क्या????????

कोई टिप्पणी नहीं: