गुरुवार, 22 मई 2008

दिल्ली विश्वाविद्यालय के इतिहास पर दायर याचिका खारिज.

शिक्षाविद दीनानाथ बत्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक के इतिहास मे पढाये जा रहे रामायण के कुछ हिस्सों पर आपत्ति जाहिर करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट मे याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। यह विवादित अंश लक्षमण द्वारा सीता का शील भंग करना और हनुमान का एक छोटा बन्दर होना बताया है। कोर्ट ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता माना है और कहा है की इस पर निर्णय दिल्ली विश्वविद्यालय लेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: