रविवार, 25 मई 2008

बेस्ट ''आई एस आई'' सपोर्टर अवार्ड ......

पिछले दिनों राजस्थान मे हुए बम-विस्फोट पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया ने बयानबाजी की बांग्लादेशियों को चिन्हित करके वापस उनके देश भेज देना चाहिए. इस पर केन्द्रीय गृह मंत्री शिव राज सिंह पाटिल का बयान आया की भारत एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश है अतः यह भारत की छवि के के खिलाफ है. वहीं कुछ दिन बाद अपने संसदीय क्षेत्र लातूर मे संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की तुलना सबरजीत से करने और अफजल को फांसी न देने की वकालत की. भारत के एक जिम्मेदार पद पर शोभायमान मंत्री के इस बयान से भारतीयों मे निराशा फ़ैल गई और पूरा देश शर्मिंदा हो गया. वहीं पाक खुफिया एजेंसी आई एस आई मे खुशी की लहर फ़ैल गई. इसी के साथ मंत्री जी बेस्ट ''आई एस आई'' सपोर्टर अवार्ड की दौड़ मे सबसे आगे निकल गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि जिम्मेदार पद पर रहते हुए १-२ और ऐसे बयान देने के बाद यह अवार्ड उन्हें मिलना बिल्कुल पक्का है. तो आप लोग अपने आँख-कान खुले रखिये. पता नही कब यह उपलब्धि उनकी झोली मे आ गिरे.............तो फ़िर इंतजार कीजिये.

कोई टिप्पणी नहीं: